विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। उपखण्ड अधिकारी नागौर, सुनील पंवार के निर्देषन में शुक्रवार को तहसीलदार धन्नाराम गोदारा के नेतृत्व में नगरपरिषद के दस्ते ने डेह रोड़ पर गोरख धूणा के सामने कच्ची दीवार बनाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया। तहसीलदार गोदारा ने बताया कि गोरख धूणा के सामने राजकीय भूमि पर रातों रात ईंटो की चारदीवारी बनाकर तथा पानी की चार मटकियां रखकर अवैध अतिक्रमण किया गया, जिसे शुक्रवार को नगरपरिषद दस्ते के सहयोग सेे ध्वस्त कर राजकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी पंवार ने राजकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देष दिए।