हीट वेव अलर्ट : चिलचिलाती धूप छुड़ाएगी पसीने, 11 मई तक चलेगी लू

thermometer with a 100 degrees Fahrenheit (38 degrees Celsius) and the Sun in the back.

राजस्थान में एक बार दोबारा से मौसम पलटा है। बताया जा रहा है कि अब 11 मई तक लू चलेगी और चिलचिलाती धूप आम लोगों के पसीने छुडाएगी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर . राजस्थान में एक बार दोबारा से मौसम पलटा है। बताया जा रहा है कि अब 11 मई तक लू चलेगी और चिलचिलाती धूप आम लोगों के पसीने छुडाएगी।


पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की विदाई के साथ ही प्रदेश में मौसम पूर्णतया शुष्क रहेगा। इससे तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही सूर्यदेव के तेवर आमजन को परेशान करेंगे। बीते24 घण्टे में पारे में 3से4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।


मौसम केेद्र के मुताबिक रविवार को जोधपुर और बीकानेर संभाग में लू चलने के साथ ही पारा 47 डिग्री तक पहुंच सकता है। पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, टोंक, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर जिलों में जहां भीषण गर्मी लोगों को सताती हुई नजर आएगी तो वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़ में भीषण गर्मी क दौर जारी रहेगा।

गर्मी बढ़ा रही मौसमी बीमारियां
तेज गर्मी ने एक बार फिर से परेशानी बढ़ा दी है। गर्मी के कारण मौसमी बीमारियां बढ़ रही है। अस्पतालों में लू के शिकार मरीजों की भरमार है। गर्मी इतनी तेज है कि दोपहर को सड़कें सुनसान नजर आने लगी है।

प्रमुख जगहों का पारा
मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में डूंगरपुर, बाड़मेर और बांसवाड़ा बीते दिन सबसे ज्यादा गर्म रहा। बाड़मेर का 45, जैसलमेर का 44.4, बांसवाड़ा का पारा 45.3, फलोदी का 44.6, जयपुर का 41.5, नागौर का 44.4, डूंगरपुर का 44.4, करोली का 42.8, जालोर का43.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

यहां भी गर्मी का असर रहेग तेज
इधर आईएमडी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में भी रविवार से 11 मई तक दिल्ली में लू चलेगी। इसके साथ ही दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में हीटवेव की स्थिति रहेगी। इसके साथ ही पारा 47 डिग्री तक पहुंचने के आसार है। इससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।