सम सामयिक हालातों की समीक्षा की, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, बुनियादी लोक सेवाओं और सुविधाओं पर विशेष फोकस जरूरी – हिमांशु गुप्ता
विनय एक्यसप्रेस समाचार, जोधपुर। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र से वीसी के माध्यम से जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
इसमें जिले की पेयजल प्रबन्धन, चारा डिपों प्रबन्धन, राष्ट्रीय लोक अदालत की पूर्व तैयारियों पर उपखण्डवार समीक्षा की गयी। जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों से विस्तार से उनके क्षेत्र से संबंधित पेयजल व्यवस्था व समस्याओं पर चर्चा की और सम सामयिक हालातों की समीक्षा करते हुए आवश्यक प्रबन्धों के लिए व्यापक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
पेयजल प्रबन्धन के प्रति गंभीर रहें
उन्होंने सभी सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि गर्मी तथा नहरबंदी को देखते हुए उपखण्ड स्तर पर आमजन की समस्याओं के निवारण के लिए कन्ट्रोल रूम के जरिए आवश्यकता अनुसार टैंकर द्वारा पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने कन्ट्रोल रूम की नियमित मॉनिटरिंग तथा अवैध जल कनेक्शनों पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के अंतिम छोर तक पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ ही पशुओं की खेलियों के लिए जल उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
परस्पर समन्वय के साथ दायित्व निभाएं
उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों से पीएचईडी एवं बिजली विभाग के अधिकारियों से संमन्वय स्थापित कर बैठकों द्वारा अपने क्षेत्र की पेयजल प्रबन्धन को सुदृढ करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को अपने क्षेत्र में चल रहे चारा डिपो का निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा अपने क्षेत्र में चारा डिपो के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए कहा।
यह निर्देश भी दिए
जिला कलक्टर ने समीक्षा बैठक में सभी उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों को त्रिस्तरीय जनसुनवाई लेने तथा उनमें प्राप्त परिवादों को तीन दिन में सम्पर्क पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फसल खराबा में अब तक प्राप्त आवेदनों एवं दी गयी अनुदान राशि, इन दोनों सूचियां का मिलान कराने के निर्देश दिए तथा सब्सिडी से वंचित किसानों की सूची को मई अंत तक अपलोड करने के निर्देश दिए।
वीसी में एडीएम-प्रथम मदनलाल नेहरा, एडीएम – तृतीय हेमेन्द्र नागर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता में सहभागिता निभाएं
जिला कलक्टर ने 14 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के संबंध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला श्रीमती पूर्णिमा गौड़, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत व एडीएम तृतीय हेमेन्द्र नागर द्वारा संयुक्त रूप से जोधपुर जिला के समस्त उपखण्ड राजस्व अधिकारीगण के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित कर उन्हें राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।