दो साल से भारत माला सड़क का नहीं मिला मुआवजा

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रिपोर्ट भैराराम तर्ड। लूणकरणसर तहसील के गांव जैतपुर में खसरा नंबर 541/1 खाता नंबर 417 जैतपुर ए मे 30 बिग्गा जमीन पार्थी ओम प्रकाश भागीरथ हरदेवाराम मेम चंद के नाम से जो कि यह सगे भाई है इनके खेत से भारतमाला की सड़क बन कर एकदम तैयार हो गई है करीबन 7 बीघा जमीन भारतमाला सड़क के नीचे आ जाती है लेकिन इनको अभी तक मुआवजा नहीं मिला है पीड़ित प्रार्थी ओमप्रकाश ने बताया कि काफी समय निकल जाने के बाद अभी तक हमें मुआवजा नहीं मिला है।

इस संबंध में सड़क परिवहन विभाग परियोजना निदेशक राजमार्ग प्राधिकरण इकाई हनुमानगढ़ को भी बार बार लिखित व मौखिक निवेदन कर चुके हैं लेकिन मुआवजा नहीं मिला है पता करने पर ज्ञात हुआ कि मुआवजा राशि किसी पड़ोसी के खाते में चली गई है इस संबंध में आज पीड़ित ओमप्रकाश ने लूणकरणसर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान करवाने की मांग की है l

प्रार्थी ने बताया कि बार बार प्रशासनिक अधिकारियों व राजनेताओं को भी इस बारे में अवगत करवाया जा चुका है लेकिन 2 साल बीत चुके हैं अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है आज लुणकनसर उपखंड अधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि जल्द ही जांच करवा कर आपको मुआवजा दिलाया जाएगा आज उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते वक्त सहजरासर सरपंच प्रतिनिधि राजू चौहान जगदीश जयपाल फुलेजी भागीरथ मेघवाल छोटूराम चौहान साथ रहे l