बीमार निराश्रित गोवंशों के उपचार के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। बीमार निराश्रित गोवंशों के उपचार के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किये गए हैं।


पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ महेश कुमार मीणा ने बताया कि नागौर क्षेत्र (नागौर ,मुण्डवा ,जायल , खींवसर,मेड़ता,डेगाना, रियांबडी,भैरुन्दा ) के आपातकालीन सेवा हेतु नम्बर 01582-244812 है जिसके प्रभारी अधिकारी डॉ. नरेन्द्र प्रकाश उप निदेशक बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय नागौर (मो.न. 9414290297) रहेंगे तथा कुचामनसिटी क्षेत्र (कुचामन, डीडवाना ,लाडनूं,परबतसर, नावां, मकराना,मौलासर ब्लॉक) के आपातकालीन सेवा हेतु नम्बर 01536-220243 है जिसके प्रभारी डॉ. गोविन्दराम चौधरी, उप निदेशक पशुपालन विभाग, कुचामनसिटी (मो. नं. 9414433590) रहेंगे।