असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रोएक्टिव एक्शन प्लान बनाएं, घटना स्थल पर तुरंत मौके पर पहुंचे अधिकारी-पुलिस अधीक्षक
पाली, 11 मई। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन और पुलिस के अधिकारी संवेदनशील क्षेत्रों का संयुक्त रुप से विजिट करें जिससे कि कानून व शांति व्यवस्था नहीं बिगड़े।
जिला कलक्टर बुधवार को वीसी द्वारा जिले के समस्त उपखंड व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए जिससे जिले में सूचना तंत्र मजबूत बने। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा व वीडियोग्राफी द्वारा निगरानी रखने के निर्देश दिए।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस प्रशासन प्रोएक्टिव एक्शन प्लान बनाएं एवं किसी भी घटना की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंचे।
उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा जरूरत पड़ने पर पर्याप्त जाब्ता उपलब्ध कराया जाएगा एवं पुलिस अधिकारी बेहतर पुलिसिंग दिखाते हुए किसी भी घटना की सूचना मिलने पर तत्काल एक्शन ले। उन्होंने जिले में वाहन डीजे के खिलाफ मोटर व्हीकल व अन्य एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
विभागीय कार्यों, फ्लेगशिप योजनाओं व बजट घोषणाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश
जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने विभागीय कार्यों व जनकल्याणकारी फ्लैगशिप योजनाओं व बजट घोषणाओं की विस्तार से बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने खेलों पाली अभियान के तहत बन रहे खेल मैदानो में उच्च गुणवत्तापूर्ण कार्य कर मॉडल खेल मैदान के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पेयजल विभाग के अधिकारियों को नए वैकल्पिक स्रोतों को फंक्शनल रखने को कहा एवं चारा डिपो शुरू कराने व पशु शिविर के आवेदन की समीक्षा की। श्री मेहता ने मनरेगा के तहत लेबर बढ़ाने व उन्हें श्रम विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नियत समय में कार्य पूरा करने सहित अन्य बजट घोषणाओं व विभागीय प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी ,उपखंड अधिकारी पाली श्री ललित गोयल, एडिशनल एसपी श्री बुगलाल सहित वीसी द्वारा जिले के समस्त उपखंड व ब्लाक स्तरीय अधिकारी व पुलिस अधिकारी गण मौजूद रहे।