नर्सिंग स्टाफ नवीन जनागल एवं एंबुलेंस चालक ने पेश की मानवता की मिसाल

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। राजकीय सेवा मे कार्यरत नर्सिंग स्टाफ नर्सिंग स्टाफ नवीन जनागल एवं एंबुलेंस चालक ने बीते बुधवार को पेश की मानवता की मिसाल, एचसीएम रीपा मे कार्यरत उपनिदेशक लेखा, राजेंद्र कुमार खत्री ने बताया कि मेरे पड़ोस की आंटी की तबीयत सुबह बहुत खराब हो गई एम्बुलेस को बुलाया। चालक और नर्सिंग कर्मचारी जीवन रक्षा अस्पताल में छोड़कर चले गए । अस्पताल में अंकल ने RGHS कार्ड के लिए पर्स संभाला तो होश उड़ गए पर्श गायब। पर्स में 25000 रू. सारी ID, RGHS card और दूसरे documents थे और ईधर आंटी की स्थिति critical. बहुत परेशानी हो गई। एम्बुलेस के चालक को फोन किया और सारी बात बताई। चालक ने कहा में तो PBM HOSPITAL पहुंच गया परन्तु आपकी आने की स्थिति नहीं होगी इसलिए में एम्बुलेस लेकर जीवन रक्षा अस्पताल आता हूँ और आप स्वयं एम्बुलेस चैक कर लेना। वह पांच ही मिनिट में आ गया। एम्बुलेस में पर्स, उसमें 25000 रू. और सारे कार्ड आदि सुरक्षित मिल गए । आंटी तो वेंटीलेटर पर अपने जीवन के साथ संघर्ष कर रही है परन्तु चालक की ईमानदारी ने मुर्छित पड़े अंकल को चेतना प्रदान कर दी।

इस प्रकार अपनी ड्यूटी के प्रति निष्ठा और सजग नागरिक की भूमिका निभाने वाले चालक रतन सिंह और नर्सिंग कर्मचारी नवीन जनागल दोनों का मोहल्ले वासियों ने अभिनंदन किया।

mayank