जयपुर जिला प्रभारी मंत्री ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये किये जाए अथक प्रयास – स्वायत्त शासन मंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। स्वायत्त शासन मंत्री एवं जयपुर जिला प्रभारी श्री शान्ति धारीवाल ने कहा कि राज्य सरकार की जन कज्याणकारी योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करते हुये आमजन को राहत देने के लिये हर संभव प्रयास किये जाए। उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ हर व्यक्ति को मिले, इसके लिए शत-प्रतिशत लोगों का पंजीयन कराये तथा अन्य निजी अस्पतालों को भी योजना से जोड़ें। उन्होंने कहा कि योजनाओं से अनुबंधित निजी अस्पताल के बारे में किसी मरीज द्वारा शिकायत की जाए तो उसकी शिकायत पर गंभीरता से कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।
जिला प्रभारी मंत्री शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति के बारे में समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत की जा रही कार्यवाही के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली, जिस पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि जिले में 4 टीमों द्वारा नमूने लिये जाते है जिन्हें जांच के लिये लैब में भेज दिया जाता है जिनकी रिपोर्ट 15 से 30 दिनों के बीच में आ जाती है। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत दवा वितरण केन्द्रों पर पुख्ता व्यवस्था एवं जयपुर शहर के बडे़ अस्पतालों में दवा वितरण की स्थिति के बारे में जांच कर 7 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जिला प्रभारी मंत्री राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के बारे में जानकारी ली। जिस पर जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक 57 हजार आवेदन पोर्टल पर प्राप्त हो चुके है जिनका विभाग द्वारा जारी नियमों के अनुसार निस्तारण कर दिया जायेगा। उन्होंने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) के तहत संचालित विद्यालयों में निर्धारित समयावधि में अध्यापकों की नियुक्ति पूर्ण करने के निर्देश दिये।
धरातल पर किया जाए योजना का प्रचार-प्रसार 
श्री धारीवाल ने मुख्यमंत्री कन्यादान हथलेवा योजना की प्रगति के बारे में समीक्षा की तो उन्होंने कहा कि इस योजना का धरातल पर कम लोगों को जानकारी है इसलिये सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे पात्र व्यक्ति योजना का लाभ ले सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के तहत बेरोजगारों युवाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने इंदिरा रसोई योजना की प्रगति के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली, जिस पर उन्होंने ने बताया कि इंदिरा रसोई संचालित करने के लिये विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं महिला आयोग कैम्पस से आमजन की मांग आई है कि जिस पर प्रभारी मंत्री ने इन स्थानों पर खोलने की सहमति प्रदान की।
पालनहार योजना के तहत दिये गये स्वीकृति पत्र
जिला प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा संचालित ऑपरेशन सम्बल अभियान के दौरान चिन्हित किये गये पालनहारों को पालनहार योजना के तहत स्वीकृति पत्र दिये। इसी तरह अभियान में सामाजिक सुरक्षा पेन्शन योजना के तहत चिन्हित किये गये पेन्शनधारियों को भी स्वीकृति पत्र वितरित किये।
बैठक में जिला प्रभारी सचिव श्री सुधांश पंत, जिला कलक्टर श्री राजन विशाल, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त-प्रथम श्री अजय पाल लाम्बा, नगर निगम आयुक्त (ग्रेटर) श्री महेन्द्र सोनी, नगर निगम आयुक्त (हैरिटेज) श्री अवधेश मीणा, सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।