ब्लॉकस्तर पर आयोजित हुईं वाद-विवाद प्रतियोगिता में रहा उत्साह, 16 को जिलास्तर पर होगी स्पद्र्धा
विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए जहां एक ओर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अहम प्रयास कर रहा है, वहीं जिले के युवा भी इसमें महती भूमिका अदा कर रहे हैं। विगत दिनों सभी खण्ड के अधीन पंचायत समिति के स्कूलों में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में यह उत्साह देखने को मिला। सभी खण्ड से दो-दो प्रतिभागियों का चयन जिलास्तर के लिए किया गया है। अब विभाग की ओर से जिलास्तर पर 16 मई को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेता रहने वाला प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा।
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान एवं मंसा कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं। इनमें युवा आमजन को जागरूक करने में भी अपना योगदान दे रहे हैं। विगत दिनों आयोजित हुई प्रतियोगिता में जिले के 16 युवाओं का चयन किया गया, जो अब जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता के लिए जिलास्तरीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें डिप्टी सीएमएचओ डॉ. गुंजन खुंगर, यूपीएचसी प्रभारी डॉ. सोनालिका सारस्वत, कोटपा प्रभारी अजयसिंह शेखावत, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई सहित शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि शामिल होंगे। सीएमएचओ डॉ. मेहरड़ा ने बताया कि जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमेें आमजन को जागरूक करने के साथ ही तंबाकू उत्पादों पर रोक के लिए कार्रवाई की जा रही है।
तंबाकू निषेध दिवस पर 31 मई को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन होगा, जिसमें तंबाकू के दुष्प्रभाव को लेकर आमजन को जागरूक किया जाएगा। विभाग की ओर से सभी आंगनबाड़ी, स्कूलों व चिकित्सा संस्थानों को पूर्णत: तंबाकू मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वालों पर कार्रवाई जारी है। वहीं किसी भी दुकान या संस्थान में खुली सिगरेट बेचना अधिनियम के खिलाफ है, ऐसे में खुली सिगरेट बेचान करने वालों पर कार्रवाई होगी। इसी तरह तंबाकू उत्पादों का प्रदर्शन करने एवं प्रचार-प्रसार करने वालों पर भी कार्रवाई अभियान के दौरान होगी।