आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने खीरसर में सुनी आमजन की समस्याएं

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने रविवार को खाजूवाला विधानसभा के खीरसर गांव में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को इनके निस्तारण के लिए निर्देशित किया।


आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ नियमित रूप से मिलता रहे, इसके मध्यनजर प्रत्येक परिवार को वार्षिक पंजीयन करवाना जरूरी है। राज्य सरकार द्वारा इसकी तिथि 30 मई तक बढ़ाई गई है। इसके मद्देनजर यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी परिवार इससे वंचित नहीं रहे। इस दौरान उन्होंने आमजन से मुलाकात की और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनप्रतिनिधि इन योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाएं।

mayank