राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज में सर्किट हाऊस में सुने अभाव अभियोग, अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- संवेदनशील और मानवीय दृष्टिकोण से हो आमजन की समस्याओं का समाधान
विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने रविवार को जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों से कहा कि भीषण गर्मी के इस समय में वे बिजली और पानी की समुचित आपूर्ति पर विशेष ध्यान दें और यह सुनिश्चित करें कि आमजन को अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
जन सुनवाई के दौरान महिला आयोग अध्यक्ष ने पानी, बिजली, सड़क सहित घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना आदि से जुड़े विभिन्न मामलों पर जन सुनवाई की और अधिकारियों को समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान को लेकर अत्यंत गंभीर है, इसलिये अधिकारी संवेदनशील और मानवीय दृष्टिकोण के साथ आमजन की समस्याओं का समाधान करें। महिला अत्याचार से जुड़े विभिन्न मामलों की सुनवाई करते हुए उन्होंने पीड़ितों और जनप्रतिनिधियों के अनुरोध पर पुलिस अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि महिला पुलिस थाना में महिला एसएचओ की नियुक्ति होनी चाहिए ताकि अधिक संवेदनशीलता और सहजता के साथ महिलाओं की सुनवाई हो सके।
महिला आयोग अध्यक्ष ने इस दौरान बिजली एवं पेयजल अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई में आई समस्याओं का त्वरित समाधान कर अवगत करवाएं।
इस दौरान राधेश्याम चोटिया ने भेदभावपूर्ण ढंग से व्यापारी को बिजली कनेक्शन से वंचित रखने की बात कही, जिस पर महिला आयोग अध्यक्ष ने डिस्कॉम एईएन को अगले वकिर्ंग डे में ही नियमानुसार कनेक्शन देने के लिए कहा। रियाजत खान ने शहर की विभिन्न आवश्यकताओं से अवगत करवाया। महिला आयोग अध्यक्ष ने देराजसर के लक्ष्मण सिंह की शिकायत पर सरदारशहर एसडीएम को रास्ते के मामले में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। पूर्व पार्षद सीताराम खटीक ने खटीकों के मोहल्ले एवं लुहारों के मौहल्ले में पेयजल समस्या के साथ-साथ शहर की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया, जिस पर आवश्यक कार्यवाही के लिए महिला आयोग अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों से कहा। जनसुनवाई में आये तुगलक कॉलोनी के बाशिंदों ने बताया कि महिला आयोग अध्यक्ष के निर्देश पर टैंकर से जलापूर्ति हो रही है लेकिन समस्या का स्थायी समाधान होना चाहिए, जिस पर रेहाना रियाज ने एक्सईएन को इस संबंध में निर्देश दिये।
महिला आयोग अध्यक्ष ने इस दौरान अवैध एवं अनाधिकृत शराब की दुकानों पर भी कार्यवाही के लिए एडिशनल एसपी राजेन्द्र मीणा से कहा तथा चोरी के मामलों में प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने घांघू में ट्रांसफार्मर लगाये जाने में देरी किये जाने पर नाराजगी जाहिर की तथा पीथीसर, सहजूसर में बिजली समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान एडिशनल एसपी राजेन्द्र मीणा, एडिशनल एसपी (स्पेशल सेल, वूमेन इन्वेस्टिगेशन) देवानंद, पीएचईडी एक्सईएन कैलाश पूनिया, डिस्कॉम एईएन मुकेश देवड़ा, एईएन राकेश स्वामी, नौरंग वर्मा, रियाजत खान, राधेश्याम चोटिया, जमील चौहान, रामनिवास सहारण, महेंद्र सिहाग, सुबोध मासूम, महावीर नेहरा, लालचंद सैनी, पूर्व पार्षद सीताराम खटीक, हेमन्त सिहाग, राजेन्द्र कल्ला, शेर खान मलकान, आसिफ खान, अरविंद भामासी, हसन रियाज चिश्ती, इमरान खोखर, महेश मिश्रा, दीपिका सोनी, आबिद मोयल, मुबारिक भाटी, सिराज जोइया, रामदेव बेरवाल, इकबाल खां रुकनखानी, आरिफ खान एबीएस, आजम अली खान पीथीसर, विनोद खटीक, पार्षद गिरधारीलाल भामी, जमील खिलजी, पूर्व पार्षद सत्यनारायण बाकोलिया, एडवोकेट नियामत अली रतननगर सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, आमजन मौजूद थे।