अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जनसुनवाई कर आमजन की सुनी परिवेदनाएं 

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद सोमवार को जैसलमेर के भागू का गांव, शफी मोहम्मद की ढ़ाणी, मोहनगढ़, खलीफे की ढाणी, जनीपुरा, लोहारकी, रायपालों की ढ़ाणी, जलाल खान की ढ़ाणी, झलारिया, मोतीपुरा, पदमपुरा, भणियाणा सहित अन्य दर्जन भर गांव एवं ढ़ाणियों में आमजन से मिलकर उनकी परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर श्री मोहम्मद ने कहा कि जनसमस्याओं का समय पर निस्तारण कर राहत देना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। राज्य सरकार ने त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की है। अधिकारी समय पर नियमित रूप से जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनें एवं निस्तारण कर जनता को राहत दें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ करवाकर राहत दें। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।