डूंगर कॉलेज में हुआ खिलाड़ियों का सम्मान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में सोमवार को विगत सत्र में खेल गतिविधियों में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय गतिविधियों में विभिन्न पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जी पी सिंह जी, खेल समिति प्रभारी डॉ नवदीप सिंह बैंस, खेल प्रशिक्षक श्री मुखत्यार अली ने प्रशस्ति पत्र और नगद राशि के साथ सम्मान और प्रोत्साहन प्रदान किया। इस अवसर पर अभी हाल ही में ब्राज़ील में आयोजित डेफ़ ओलिम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली महाविद्यालय की द्वितीय वर्ष की छात्रा वेदिका शर्मा को महाविद्यालय की तरफ़ से एक हज़ार और स्वयं प्राचार्य महोदय की ओर से पाँच हज़ार की प्रोत्साहन राशि द्वारा सम्मानित किया। विभिन्न खेलो में प्रत्येक 30 स्वर्ण पदक विजेताओं को एक हज़ार रुपए, 19 रजत पदक विजेताओं को पाँच सौ और 19 कांस्य पदक विजेताओं को दो सौ रुपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

महाविद्यालय के खिलाड़ियों के लिए विभिन्न सुविधाओं और प्रोत्साहन के लिए प्राचार्य ने अपनी कटिबद्धता प्रकट करते हुए आश्वस्त किया कि उन्हें यथासंभव सभी प्रकार से मदद प्रशासन उपलब्ध करवाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र और स्टाफ़ सदस्य उपस्थित थे। खेल कोर समिति के सदस्य डॉ रोहिताश्व चौधरी, डॉ हेमेन्द्र भंडारी और डॉ संदीप यादव सहित डॉ. राजेन्द्र पुरोहित, डॉ योगेन्द्र सिंह, डॉ सुरेंद्र पाल मेघ, डॉ राजाराम, डॉ. विपिन सैनी , डॉ नरेंद्र भोजक ने प्रसन्नता प्रकट की। मंच का संचालन महाविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ नवदीप सिंह बैंस ने किया।

mayank