विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। समस्त वाहन स्वामियों को सूचित किया जाता है कि जिले में पंजीकृत/हस्तान्तरित वाहनों से वर्ष 2021-2022 को देय कर इस कार्यालय में 15 मार्च 2021 तक आवश्यक रूप से जमा करावें।
अवकाश के दिन भी कार्यालय खुला रहेगा। कर जमा करने के लिए वाहन स्वामियों की सुविधा हेतु तीन काउन्टर खोले गये है। जिला परिवहन कार्यालय नागौर सम्पर्क- 01582-240540/9828324244, जगदीश चौधरी, उड़नदास्ता संख्या सम्पर्क- 9414748016/9782150521, उप परिवहन कार्यालय मेड़तासिटी सम्पर्क -9413840280/9214158028। जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि वाहन स्वामी उक्त केन्द्रों पर सम्पर्क कर वाहन का देय कर जमा करवा सकते है। देय तिथि तक जमा नहीं करवाने पर प्रतिमाह शास्ती देय होगी। विभाग द्वारा दिनांक 15 मार्च 2021 से विशेष चैकिंग अभियान चला कर बकाया देय कर जुर्माना वसूला जायेगा।