पशु विज्ञान केंद्र लूणकरणसर द्वारा राजुवास विश्वविद्यालय का 13 स्थापना दिवस मनाया

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रिपोर्ट भैराराम तर्ड। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र लूणकरणसर द्वारा दिनांक 18 मई 2022 को राजुवास स्थापना दिवस के अवसर पर वैज्ञानिक व नवीनतम तकनीकों द्वारा उन्नत पशुपालन संगोष्ठी एवं पशु रोग निदान सेवा का आयोजन किया गया। केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ अमित कुमार ने वर्चुअल माध्यम से आए हुए सभी पशुपालको का स्वागत व आभार व्यक्त किया तथा राजुवास द्वारा पशुपालन के क्षेत्र में किए जाने वाले विभिन्न नवाचार व शोध के बारे में जानकारी दी और केंद्र के द्वारा संचालित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। आमंत्रित विशेषज्ञ डॉ. राहुल जांगिड़ नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने स्वच्छ दूध उत्पादन पर अपना व्याख्यान दिया। केंद्र के डॉ भानु प्रकाश ने अजोला व नेपीयर घास लगाने की वैज्ञानिक विधि के बारे में बताया और पशुपालकों को पशुपालन में वैज्ञानिक तथा नवीनतम तकनीको के बारे में जानकारी दी। केंद्र के डॉ प्रमोद मोहता ने पशु रोग सेवा निदान में पशु पालकों को दूध, पेशाब, गोबर आदि की जांचों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा इस अवसर पर 20 पशुओं के दूध की जांच कर रिपोर्ट प्रदान की। अंत में प्रगतिशील पशुपालक सुशील कुमार, भंवरलाल, तोलाराम, कानाराम, कर्मा देवी ने पशु विज्ञान केंद्र के स्टाफ के साथ मिलकर स्थापना दिवस के अवसर पर पौधारोपण का कार्यक्रम किया इस विचार गोष्ठी में 32 महिला व पुरुष पशुपालकों ने भाग लिया।