प्रकोष्ठ व जोन के प्रभारियो एवं सह प्रभारियो की बैठक आयोजित
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। गत वर्ष मानसून की कमी व सतही जल स्रोतों से पर्याप्त जल आवक नहीं होने के कारण पेयजल समस्याओं के प्रभावी निराकरण हेतु जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने विभिन्न पेयजल प्रकोष्ठ गठित किए ।
उन्होंने फील्ड वेरिफिकेशन कर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ,जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से समन्वय रखने एवं प्राप्त परिवादो के निवारण, रिपोर्टिंग व पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के लिए शहर को विभिन्न ने जोन में बांटकर प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किए ।
पेयजल आपूर्ति समस्या के निवारण के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठ एवं जोन के प्रभारियों व सह प्रभारियों की बुधवार को जिला परिषद सभागार में बैठक रखी गई ।
जिला कलक्टर ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों व कार्मिको को कहा कि आगामी कुछ समय चुनौतीपूर्ण है एवं इस परिस्थिति में मानव जीवन हित में सभी नियुक्त प्रभारी व सहप्रभारी टीम भावना एवं आपसी समन्वय रखते हुए कार्य करे ।
उन्होंने जोन प्रभारियों व उनकी नियुक्ति टीम को फील्ड विजिट के दौरान जनप्रतिनिधियों व आमजन से संवाद करने व क्षेत्र की समस्या जानकर उनका तुरंत निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी से संपर्क करने को कहा जिससे की पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रहे ।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री चंद्रभान सिंह भाटी ने कहा कि पेयजल संबंधी समस्या के निवारण के लिए नियुक्त सभी प्रभारी व सह प्रभारी पूरी निष्ठा से कार्य करें एवं आपसी समन्वयता रखें ।
राजस्व अपील अधिकारी श्री नंदकिशोर राजौरा ने कहां की तेजस संकट के इस दौर में समस्त अधिकारी बेहतर क्राइसिस मैनेजमेंट करें एवं स्वयं के संबंधित क्षेत्रों में जाकर जनप्रतिनिधियों व आमजन से वास्तविकता जाने एवं उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी से संपर्क करें ।
बैठक में जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुमित्रा पारीक ने विभिन्न प्रकोष्ठ एवं जोन के गठित प्रभारियों व सह प्रभारियों की जानकारी दी। इस अवसर पर पेयजल विभाग के एक्सईएन श्री कानाराम सहित संबंधित अधिकारीगण व कार्मिक मौजूद रहे।