विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में गुरुवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला जन अभाव एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
जिला सतर्कता समिति की बैठक में जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने विभिन्न लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कार्यवाही में प्रगति लाने व निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलक्टर समारिया ने कहा कि समस्त अधिकारी अपने विभाग व क्षेत्र से जुड़ी हुई आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने विभिन्न लंबित प्रकरणों में जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्बंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में मौजूद खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने अधिकारियों को संवेदनशीलता का परिचय देते हुए हर पात्र को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने व सतर्कता समिति की बैठक से परिवेदनाओं का निस्तारण कर आमजन को अधिकाधिक लाभान्वित करने की बात कही।
जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की इस बैठक में जिला कलक्टर ने अतिक्रमण हटाने,सामान्य मृत्यु सहायता राशि दिलाने,पत्थर गढ़ी करवाने,अवैध निर्माण,मृत्यु प्रमाण पत्र,विद्युत चोरी की जांच,छात्रवृति का भुगतान, सीमाज्ञान, श्रमिक डायरी के आवेदन सहित विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में नगरपरिषद सभापति मीतू बोथरा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहन लाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा,एएसपी राजेश मीणा,डीएफओ ज्ञानचंद मकवाना, उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार, सीएमएचओ मेहराम महिया, पीएचइडी एसई हिमांशु गोविल,विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता जीएस मीणा सहित जिला स्तरीय उपस्थित थे।