विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नहरबंदी के दौरान बीकानेर शहर में पेयजल की सुचारू आपूर्ति और टैंकर व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं
जिला कलेक्टर द्वारा इस संबंध में जारी निर्देशानुसार शोभासर जलाशय से सप्लाई होने वाले क्षेत्र चौखूंटी, स्वामियों का मोहल्ला, सांसियों का मोहल्ला, बड़ा कर्बला, प्रताप बस्ती, सैटेलाइट, पंडित धर्म कांटा, सर्वोदय बस्ती, मेघवालों का मोहल्ला, नत्थूसर बास, बंगलानगर, जवाहर नगर, सीताराम गेट के पास, चांद बस्ती और डिग्गे वाली गली में जलापूर्ति के लिए महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार यशपाल आहूजा को प्रभारी और जलदाय विभाग की सहायक अभियंता योगिता रंगा को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।
सर्वोदय बस्ती, रामपुरा, भीम नगर और मुक्ता प्रसाद नगर क्षेत्र के लिए महिला और बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी को प्रभारी तथा सहायक अभियंता शैलेंद्र मीणा को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।
वही पाबू बारी क्षेत्र, बेनीसर बारी, दफ्तरियों की गली, भट्टडों का चौक, बिन्नाणी चौक, ब्रह्मपुरी चौक, आचार्यों का चौक, दाऊजी मंदिर की गली, अजीत फाउंडेशन, नाईयों की गली, रबड फैक्ट्री के पीछे, जनता प्याऊ, जंभेश्वर नगर, सोनगिरी वेल, बारह गुवास, कादरी कॉलोनी, ईदगाह बारी और छोटा रानीसर बास क्षेत्र के लिए उपखंड अधिकारी अशोक कुमार को प्रभारी तथा सहायक अभियंता संतोष राठौड़ को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसी श्रंखला में बीछवाल जलाशय से सप्लाई होने वाले क्षेत्र रथखाना, सादुल कॉलोनी, धोबीधोरा, कुचीलपुरा, पिंक मॉडल स्कूल के पीछे, पवारसर कुए के पास, नवल सागर, माजीसा बास, माजीसा की बाड़ी, मस्जिद के पीछे, गणेश चौक, इंदिरा कॉलोनी, करणी नगर, इंद्रप्रस्थ नगर तथा कैलाशपुरी क्षेत्र के लिए जिला रसद अधिकारी भागूराम महला प्रभारी तथा सहायक अभियंता पुलकित शर्मा सह प्रभारी होंगे।
वही इंदिरा कॉलोनी, कुचीलपुरा, पोस्ट ऑफिस के पास, रानीसर बास तथा हरिजनों की गुवाड़ क्षेत्र के लिए जिला रसद अधिकारी भागूराम महला प्रभारी एवं सहायक अभियंता सुभाष जनागल सहायक प्रभारी होंगे।
इस शंखला में कसाई मोहल्ला, लोहार मोहल्ला, पट्टी पेड़ा, राम मंदिर, सोहन कोठी और एमआर होटल क्षेत्र के लिए उपनिवेशन विभाग के उपायुक्त कन्हैयालाल सोनगरा प्रभारी तथा सहायक अभियंता सुनीता श्रृंगी सहायक प्रभारी होंगी।