विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। सेठ एल. एन. बागला बालिका उमावि में समाज सेवा शिविर के सातवें दिन सोमवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
शिविर का आरंभ सोमवार को प्रार्थना के बाद योगा व व्यायाम से हुआ। छात्राओं ने विद्यालय के परिसर की साफ-सफाई की। आंधी-तूफान व बारिश के कारण विद्यालय के मुख्य द्वार पर पानी एकत्रित हो गया। इस पानी की निकासी छात्राओं द्वारा की गई। मुख्य सड़क को आवगमन योग्य बनाया गया। छात्राओं ने चूरू चौपाटी पार्क में पहुंचकर प्लास्टिक व कचरा एकत्रित कर डस्टबिन में डाला गया। पौधों में पानी देकर पक्षियों के लिए परिण्डे लगाये गए। गढ हॉस्पिटल के एलटी रामनिवास ने छात्राओं के हीमोग्लोबिन की जांच की गई तथा छात्राओं को आयरन की मात्र भोजन में ज्यादा से ज्यादा लेने की सलाह दी गई। शिक्षक सद्दीक ने विद्यार्थियों को आइसक्रीम वितरित की गई। शिविर प्रभारी विजेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, सविता, तारा, करुणा द्वारा प्रोत्साहित व उत्साहवर्धन किया गया।