पाईप लाईन डालने के पश्चात् गांवों में इन्टरलॉक सड़कों का पुनर्निर्माण सही ढंग से करना सुनिश्चित करें

जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की मासिक बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें जिले मे जल जीवन मिशन कार्यक्रम के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया कि शेष बची ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के खाते शीघ्र खुलवाये जावे व संवेदको से शीघ्र पाइप लाइन मंगवाकर गांवों में अधिक से अधिक जल संबंध स्थापित किये जाएं। जिससे जिले को आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके।
श्री डिडेल ने जल जीवन मिशन के कार्य को गुणवत्तापूर्ण करवाने हेतु निर्देशित किया व अवगत करवाया कि आपणी योजना क्षेत्र से जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायत प्राप्त हो रही है कि पाईप लाईन डालने के पश्चात् गॉवो में इन्टरलॉक सड़कों का पुनर्निर्माण सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। जिला कलेक्टर ने इंटरलॉक सड़कों का पुनर्निर्माण सही ढंग से करने हेतु निर्देशित किया।
speedo
इससे पूर्व बैठक में अधीक्षण अभियंता एवं जल जीवन मिशन सदस्य सचिव श्री दिनेश कुमार कुकणा ने बताया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम अंतर्गत 408 जल योजनाओं के अधीन कुल 1454 गांवो हेतु राशि 91833.38 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है जिनसे कुल 193458 जल सम्बद्ध किये जाने प्रस्तावित हैं। वर्तमान में 347 जल योजनाओं के अधीन कुल 1215 गांवो के कार्य आदेश जारी किये जा चुके है व कार्य प्रगतिरत है। शेष जल योजनाओं के कार्यादेश की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
 श्री दिनेश कुमार कुकणा ने अवगत करवाया कि जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर कुल फिजीबल गावों में 1552 वी. ए. पी. (ग्राम कार्य योजना) का अनुमोदन करवाया जा चुका है व कुल 1533 ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के खाते खुलवा दिये गये है, शेष खाते खुलवाने का कार्य प्रक्रियाधीन है। स्वीकृत जल योजनाओं के ग्रामों की आंतरिक वितरण प्रणाली की कुल लागत के 10 प्रतिशत सहयोग राशि (अंशदान) के लक्ष्यों के विरुद्ध लाभार्थी समूह से राशि रू 2,92,52,972 / प्राप्त की जा चुकी है।।बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन हनुमानगढ़ के सदस्य उपस्थित रहे।