कृषि मंत्री ने किया ‘‘राज ऑलिव स्टोर‘‘ का उद्घाटन

आमजन को मिलेगी जैविक सब्जियां और विभिन्न जैतून उत्पादन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। कृृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने सोमवार को दुर्गापुरा अनुसंधान केन्द्र परिसर में ‘‘राज ऑलिव स्टोर‘‘ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्टोर में उपलब्ध जैविक सब्जियों और जैतून के तेल से बने विभिन्न उत्पादनों का निरीक्षण किया और उनकी सराहना भी की। श्री कटारिया ने कहा आम जनता में इसकी लोकप्रियता बढ़ाने के प्रयास करने चाहिये जिससे अधिक आय प्राप्त हो सके।
speedo
राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम ‘‘ राजस्थान ऑलिव कल्टीवेशन लिमिटेड‘‘ के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर श्री एस.एस. शेखावत ने बताया कि स्टोर में शुद्ध पानी और जैविक सब्जियों के साथ जैतून निर्मित उच्च श्रेणी के शहद, तेल और विनेगर भी उचित मूल्य में उपलब्ध हैं। स्टोर आमजन के लिए सोमवार से शुक्रवार तक खुला रहता है। यंहा सब्जियां कृृषि विभाग के बस्सी स्थित कृृषि उत्कृृष्टता केन्द्र से सप्लाई होती है।