एडीएम मोहनलाल खटनावलिया व सीईओ हीरालाल मीणा ने किया निर्देशित
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में मंगलवार को वीसी के माध्यम से जिले के समस्त विकास अधिकारियों,सहायक अभियंताओं, लेखाधिकारियों व तकनीकी सहायको की उपस्थिति में ब्लाॅक वार ग्रामीण विकास,पंचायती राज,महात्मा गांधी नरेगा एवं स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा की गई।
वीसी में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहन लाल खटनावलिया ने समस्त ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समस्त अधिकारी केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का आवश्यक प्रचार प्रसार कर आमजन को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को नियमित रूप से आंकडे अपडेट रखने के लिए भी निर्देशित किया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा ने जिले के समस्त ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को केन्द्र व राज्य सरकार की समस्त जनकल्याण कारी योजनाओें की लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित व संतुष्टिपूर्ण निस्तारण करने के भी निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने श्रम नियोजन,श्रमिकों का भौतिक सत्यापन,आधार सीडींग,मोबाइल मोनिटरिंग सिस्टम, पौधारोपण,प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न विषयों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में अमृत सरोवर,राजीव गांधी जल संचय योजना,कार्यो की जियो टैगिंग,अपूर्ण कार्य,एलओबी व एनएलओबी शौचालयों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति,एरिया आॅफिसर एप,लंबित शिकायतों का निस्तारण,एसएलआरएम,स्वच्छ भारत मिशन,सामुदायिक शौचालय केन्द्र,ओडीएफ प्लस गांवों के मासिक लक्ष्यों की प्रगति,एसएफसी,अंबेडकर भवन, महात्मा गांधी आदर्श ग्राम योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। सीईओ हीरालाल मीणा ने प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेकर समयबद्ध रूप से आवश्यक कार्यवाही के लिए समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान मुख्य आयोजना अधिकारी श्रवणलाल,सहायक श्रम आयुक्त भवानी प्रताप चारण सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।