अबोहर-श्रीगंगानगर बाइपास पर बनेगा ग्रामीण हाट बाजार, राज्य स्तर से बजट मंगवाने के दिए निर्देश,लखुवाली के पास 700 करोड़ के एथेनॉल डिस्टलरी प्रोजेक्ट को लेकर रजिस्ट्री के साथ साथ म्यूटेशन कराने को लेकर एसडीएम को दिए निर्देश,जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई उद्योग विभाग की विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र ( डीआरएम) की बैठक में दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल की अध्यक्षता में मंगलवार को उद्योग विभाग की विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र ( डीआरएम) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर ने इन्वेस्टमेंट समिट के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर हुए एमओयू व एलओआई धारकों को बुलाकर उनकी समस्याएं सुनी व उनका तत्काल निस्तारण किया। इन्वेस्टमेंट समिट में पंजाब और दिल्ली की फर्म अनीता ग्रीन फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड ने एथेनॉल बनाने को लेकर डिस्टलरी लगाने हेतु लखुवाली में 700 करोड़ रुपए निवेश करने को लेकर एलओआई किया था। फर्म के प्रतिनिधि ने बैठक में बताया कि उन्होने अब तक 26 बीघा जमीन ले ली है। 11 बीघा का म्यूटेशन बाकी है। जिला कलेक्टर ने एसडीएम हनुमानगढ़ को निर्देशित किया कि इस प्रोजेक्ट को लेकर जमीन की रजिस्ट्री के साथ ही इसका तत्काल म्यूटेशन करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक श्री हरीश मित्तल ने बताया कि कुछ एमओयू धारक वेयर हाउस नहीं बनाने चाहते। इस पर जिला कलेक्टर ने कहा कि उन्हें नाबार्ड व कृषि विपणन की सब्सिडी उपलब्ध करवा कर मोटिवेट करें। गौरतलब है कि जिले में औद्योगिक प्रोत्साहन को बढावा देने को लेकर पहली बार 23 दिसंबर 2021 को जिला मुख्यालय पर हुए इन्वेस्टमेंट समिट हनुमानगढ़ में 1 हजार 111 करोड़ के 26 एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) और 4 एलओआई (लेटर ऑफ इंटेंट) किए गए थे। इनमें सर्वाधिक 900 करोड़ का निवेश इथेनॉल प्रोजेक्ट लगाने को लेकर आया था। जिसमें से पंजाब व दिल्ली की फर्म अनीता ग्रीन फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड का 700 करोड़ का एथेनॉल बनाने को लेकर डिस्टलरी स्थापित करने का प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है।
अबोहर-श्रीगंगानगर बाइपास पर बनेगा ग्रामीण हाट बाजार
बैठक में नगर परिषद कमिश्नर श्रीमती पूजा शर्मा ने बताया कि नगर परिषद के मास्टर प्लान में अबोहर-श्रीगंगानगर बाइपास पर ग्रामीण हाट बाजार बनाने को लेकर जमीन चिन्हित है। जिला कलेक्टर ने इसको लेकर उद्योग विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण हाट बाजार बनाने को लेकर राज्य स्तर से बजट मंगवाने हेतु निर्देशित किया ताकि लोगों की मांग व औद्योगिक माहौल को देखते हुए इसे जिला मुख्यालय पर विकसित किया जा सके।
कोहला रीको को लेकर राजस्व सचिव व एमडी रीको को लिखे पत्र
कोहला में रीको के लिए जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर जिला कलेक्टर ने कहा कि यह मामला वर्ष 2008 से चल रहा है।फतेहगढ़ माइनर की जमीन भी इसके अंतर्गत आ रही है। वर्ष 2008 के अनुरूप रेट नहीं दे सकते। इसको लेकर राजस्व सचिव व रीको एमडी को पत्र लिखकर मार्ग दर्शन मांगें। बैठक में उद्योग से संबंधित पदाधिकारियों ने रीको इलाके में ढाई करोड़ की लागत से सड़क सुदृढीकरण के स्वीकृत होने व 20 साल से बिजली की हाईटेंशन लाइनों की समस्या से जल्द निजात मिल जाने को लेकर जिला कलेक्टर का धन्यवाद ज्ञापित किया।
जंक्शन रीको इलाके में ईटीपी लगाने को लेकर आरएम रीको ने बताया कि कुल 21 ईटीपी लगाने थे। जिनमें से 7 फैक्ट्रियों ने ईटीपी लगा लिए हैं। 3 प्रोसेस में है। 11 बाकी हैं। जिला कलेक्टर ने कहा कि 15 जुलाई तक अगर बाकी ईटीपी नहीं लगे तो इनका क्लोजर कर दें। रीको इलाके में अग्निशमन केन्द्र स्थापित करने को लेकर नगर परिषद द्वारा रीको को दिए गए प्रस्ताव पर कार्य करते हुए रिको जल्द ही प्लांट आवंटन कर गाड़ी खरीद की कार्यवाही करे। नोहर रीको को लेकर जिला कलेक्टर ने रीको कार्मिक को समिति में शामिल करते हुए दुबारा सीमा ज्ञान के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर के अलावा एसडीएम हनुमानगढ़ डॉ अवि गर्ग, नगर परिषद कमिश्नर श्रीमती पूजा शर्मा, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक श्री हरीश मित्तल, कृषि विपणन से उपनिदेशक श्री सुभाष गोदारा,आरएम रीको श्री सुशील कटियार, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, बिजली विभाग के एसई श्री एमआर बिश्नोई, सहायक निदेशक उद्योग श्री दिनेश राजपुरोहित, हनुमानगढ़ इंडस्ट्री एसोसिएशन के सचिव श्री जयपाल जैन, उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री शिवरतन खड़गावत, उद्योग समिति के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंगला के अलावा उद्यमियों में श्री पदम जैन श्री उमाशंकर, श्री सुरेश सिंगला समेत इन्वेस्टमेंट समिट में हुए एमओयू व एलओआई के उद्यमी शामिल थे।