श्रम विभाग की योजनाओं का मिले श्रमिकों को लाभ
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मेड़ता सिटी : रालसा के एक्शन प्लान की अनुपालना में आज दिनांक 25 मई को बिल्डिंग दी नेशनल ब्रिक्स बाई ब्रिस्क अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता के निर्देश अनुसार श्रमिक कल्याण योजनाओ को श्रमिकों से जोड़ने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मेड़ता सिटी में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम मे टास्क फ़ोर्स के टीम सदस्यों ने ई मित्र पर जाकर श्रम विभाग की योजनाओ से श्रमिक परिवारों को कैसे लाभ मिले,वह किस योजनाओं से जुड़ पाए इसको लेकर ई मित्र पर आए श्रमिकों को जानकारी दी गई ।टास्क फ़ोर्स सदस्य एवं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने श्रमिक योजनाओं,श्रमिक परिवारों के बच्चों को श्रम विभाग की योजनाओ से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि श्रम कार्यों में जुड़े श्रमिक ई लेबर कार्ड,भामाशाह योजनाओं का लाभ,चिरंजीवी योजना,प्रधान मंत्री आवास योजना,एवं मनरेगा योजना से कैसे जुड़ पाए इसको लेकर जानकारी प्रदान की गई |
साथ ही श्रम विभाग की योजनाओ का अधिकाधिक लाभ श्रमिक परिवारों से जुड़े लोगों को मिले इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इस अवसर पर टास्क फ़ोर्स सदस्य राम किशोर व्यास ने कहा की श्रमिक परिवारों को लेकर जिन योजनाओ का लाभ उन परिवारो को मिलना चाहिए उन्हें मिला या नही मिला योजनाओ का लाभ उसको लेकर विभागीय स्तर पर ओर प्रभावी कार्य समीक्षा की जानी चाहिए।इसके साथ ही आगामी दिनो में बिल्डिंग दी नेशनल ब्रिक्स बाई ब्रिस्क अभियान के तहत कल्याण योजनाओ को लेकर श्रम विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जागरूक कार्याशाला एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।