विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार पेयजल आपूर्ति की उपलब्धता व पेयजल समस्या के निवारण के लिए गठित जोन प्रभारियों की बैठक बुधवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई ।
राजस्व अपील अधिकारी श्री नंदकिशोर राजोरा ने कहा कि समझते जोन प्रभारी संबंधित क्षेत्र में नियमित रूप से फील्ड विजिट कर स्थानीय निवासियों व जनप्रतिनिधि से बात करें एवं उनसे फीडबैक ले ।
उन्होंने कहा कि आमजन व जनप्रतिनिधियों से मिले फीडबैक से संबंधित अधिकारी को सूचित करें ।
उन्होंने कहा कि समस्त जोन प्रभारी स्थानीय निवासियों से पानी का ज्यादा उपयोग केवल पेयजल हेतु करने की अपील करें साथ ही स्थानीय क्षेत्र की समस्या से तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराएं जिससे कि समस्या का तत्काल निवारण किया जा सके ।
बैठक में जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुमित्रा पारीक सहित समस्त जोन प्रभारी मौजूद रहे ।