विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला निष्पादन समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिला कलेक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस बैठक में जिला कलेक्टर समारिया ने सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को षिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के साथ बच्चों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए आवष्यक दिषा निर्देष दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि ब्लाॅक स्तर पर लगे षिक्षा अधिकारी अपने स्तर पर सभी स्कूलों का डाटा वेरीफाई करें तथा षिक्षा से वंचित बच्चों व दिव्यांग बच्चों को स्कूल से जोड़ने का कार्य करेंए ताकि जिले में कोई भी बच्चा षिक्षा से वंचित ना रहे।
साथ ही सभी स्कूलों में बच्चों का आधार लीकेंज करवाना सुनिष्चित करें। इसके साथ ही जिलेे में स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रो के माध्यम से बच्चों को वितरित की जाने वाली पुस्तकों का भी सही समय पर वितरण करके उन तक आवष्यक जानकारी पहुंचाएं। वहीं पालनहार से वंचित बच्चों को भी इस योजना से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करें। बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने स्कूलों में बालक.बालिकाओं के लिए अलग से शौचालय निर्माण करवानेए आईसीटी लैबए मिड.डे.मिलए गरिमा पेटीए पेयजल की उपलब्धता आदि कार्यो की समीक्षा करते हुए आवष्यक दिषा निर्देष दिए।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रषासन गांवों के संग अभियान के दौरान जिन स्कूलों के लिए भूमि आवंटन हो गएए उनका नामांतरण करवाकर फाॅलोअप कैंप में पट्टे जारी करवाएं। साथ ही जिन स्कूलों के पास भूमि उपलब्ध नहींए उनके लिए भूमि आवंटन के प्रयास करें एवं भवनहीन स्कूलों की सूचि बनाकर भेजे। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगो को मिलने वाले उपकरणों के वितरण की समीक्षा करते हुए ब्लाॅक स्तर पर आधार लीकेंज मषीन की भी जानकारी ली। इस दौरान जिला षिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही बच्चों का आधार लीकेंज करवाया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि नेषनल एचीवमेंट सर्वे 2021 में नागौर जिला राजस्थान में दूसरे नंबर पर रहा है।
इस दौरान एडी मोहनरामए एडीपीसी बस्तीराम सांगवाए जिला रसद अधिकारी कंवराराम गोदाराए महिला एवं बाल विकास उपनिदेषक सिकरामाराम चोयल सहित ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।