विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिला रसद विभाग द्वारा 4 ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकान के लिए 27 मई को प्रस्तावित साक्षात्कार माननीय न्यायालय में दायर याचिका की पालना में स्थगित किए गए हैं।
जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश कुमार ने बताया कि जिले में उचित मूल्य दुकानों के आवंटन हेतु विज्ञप्ति जारी की गई थी। इस संबंध में दिनांक 27 मई 2022 को तहसील क्षेत्र पदमपुर में साक्षात्कार आयोजित किये जाने हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत 11ईईए, 69 एलएनपी, 4 जेजे और घमूड़वाली में प्रस्तावित साक्षात्कार के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय, जोधपुर में रिट पिटिशन विचाराधीन है। उक्त रिट पिटीशन के क्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जयपुर के पत्रांक एफ17(1)खावि/विधि/2008 जयपुर दिनांक 07-04-2010 में प्रदत निर्देशो की पालना में उक्त ग्राम पंचायतों के लिये 27 मई 2022 को प्रस्तावित साक्षात्कार को आगामी आदेश तक के लिये स्थगित किया जाता है।
इसके अलावा शेष प्रस्तावित स्थानो ‘‘6ईईए, रत्तेवाला, तामकोट, डेलवा, 54एलएनपी’’ के लिये साक्षात्कार संबंधी कार्यवाही 27 मई 2022 नियमानुसार पूर्ण की जावेगी।