उत्पादों के मानकीकरण मानकों पर कलेक्ट्रेट सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भारतीय मानक ब्यूरो के दिशा – निर्देश आमजन तक पहुंचाने में अधिकारी निभाएं अपनी अहम भूमिका – जिला कलक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से आई एस आई उत्पादों के मानकीकरण और प्रमाणन के मानको  के बारे में जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत उद्योग विभाग एवम भारतीय मानक ब्यूरो  द्वारा किया गया।

जिला कलेक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग मिलकर भारतीय मानक ब्यूरो के दिशा निर्देशों की पालना को आमजन तक  पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करे ताकि नागरिकों में अच्छी गुणवता वाले उत्पादों की पहचान कर उनका उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि आईएसआई के उत्पादों की पहचान होने से आमजन को अच्छी गुणवतायुक्त सामग्री मिलेगी एवं उनके स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का अनुकूल प्रभाव नहीं होगा।

speedo

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जिला स्तर के अधिकारियों को जानकारी दी गई कि हम नित्य स्वयं के जीवन में इन उत्पादों का उपयोग करते है एवम अपने आस पास इन उत्पादों का उपयोग करते हुए आम  लोगो को देखते है परंतु जानकारी के अभाव में सही वस्तुओ का चयन व उपयोग नही कर पाते है निम्न गुणवता वाली वस्तुओं के उपयोग से हमारे स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है भारतीय मानक ब्यूरो का प्रयास उपभोक्ताओं को न केवल गुणवत्ता वाली वस्तुएं उपलब्ध कराना है बल्कि अपने अधिकारों के लिए सजग रहने के लिए भी प्रेरित करेगा।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बताया कि उपभोक्ताओं को हमेशा आई एस आई मार्क वाले ही उत्पाद खरीदने चाहिए तथा सोने चांदी के आभूषण हमेशा हॉल मार्क वाले ही खरीदने चाहिए। अगर कोई निर्माता या व्यापारी नकली वस्तुओ का व्यापार करता है तो उसकी शिकायत के लिए प्रत्येक स्तर पर उपभोक्ता मंच बने हुए है तथा भारतीय मानक ब्यूरो की वेबसाईट पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। आमजन में जागरूकता लाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन प्रशासन के तत्वाधान में किया गया। उत्पादों के मानक एवम उनके चिन्हों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर द्वितीय के वैज्ञानिक राहुल वर्मा ने उत्पादों के मानकीकरण एवं प्रमाणन के साथ भारतीय मानक ब्यूरो की उनके कार्य क्षेत्रों की जानकारी दी कार्यक्रम में बीआईएस केयर ऐप एवं भारतीय मानक ब्यूरो की वेबसाइट के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। जिला प्रशासन एवं भारतीय मानक ब्यूरो को  साथ मिलकर कार्य करने एवम आम लोगो को जानकारी प्रदान के लिए प्रेरित किया गया।