विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना के लम्बित एवं आक्षेपित आवेदनों तथा वार्षिक नवीनीकरण (रिन्यूअल) पेंडेंसी के प्रकरणों के निस्तारण के लिए विभागीय जिला कार्यालय में 30 मई से 1 जून तक रांजाना प्रातः 10.30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अनिल व्यास ने बताया कि षिविर में पूर्व में लाभ ले रहे पालनहारों के रिन्यूअल पेंडिंग एवं आक्षेपित आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा।
उन्होंने पालनहार आवेदकों से अपील की है कि वे पालनहार संबंधी दस्तावेज विधवा पेंषन पीपीओ, दिव्यांग प्रमाण पत्र, अध्ययनरत प्रमाण पत्र एवं स्वयं और बच्चों के आधार कार्ड एवं जन-आधार कार्ड साथ लेकर आएं।
यह षिविर विशेषकर जोधपुर नगर निगम क्षेत्र, ब्लॉक मण्डोर एवं लूणी के लिए आयोजित किया जा रहा है, लेकिन इसके अलावा अन्य ब्लॉक से भी पालनहार आवेदक षिविर में भाग ले सकते हैंं।