पत्रकार-साहित्यकारों को मिले योजनाओं का लाभ : तंवर

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। साहित्यकार-पत्रकार कल्याण कोष के विभागीय प्रबंधक समिति के सदस्य श्यामसुंदर शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार पत्रकार-साहित्यकारों के हितों की रक्षा के लिए काम कर रही है। सभी पत्रकारों को आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।

speedo

तंवर शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में राज्य सरकार की पत्रकार-साहित्यकार हितों के लिए संचालित योजनाओं पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने जिला मुख्यालय पर भूमि आवंटन, अधिस्वीकरण प्रक्रिया के सरलीकरण सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं विभागीय अधिकारियों से मिलकर वे समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करेंगे।

सहायक निदेशक जनसंपर्क कुमार अजय ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि चूरू जिला कार्यालय सदैव पत्रकारों के सहयोग के लिए तत्पर हैं। उन्होंने अनुरोध किया पत्रकार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार कर उन्हें जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने की दिशा में काम करें।

इस दौरान इंजीनियर गिरधारी लाल तंवर, राजकुमार, देवराज लाटा, दुलीचंद, जगदीश सोनी, राहुल शर्मा, दीपक सैनी, विक्रम सिंह, जसवंत सिंह, रामचंद्र गोयल, संजय गोयल, विजय रक्षक आदि मौजूद थे।