दुग्ध समितियों के प्रबंधकारिणी कमेटियों के सदस्यों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में लिया भाग
विनय एक्सप्रेस समाच्रार, भीलवाड़ा। राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट शुक्रवार को जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान श्री जाट काबरा पहुंचे और राजस्थान राज्य सहकारी संघ एवं भीलवाड़ा डेयरी के संयुक्त तत्वावधान में दुग्ध समितियों के प्रबंधकारिणी कमेटियों के सदस्यों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन को सफल बनाने के लिए बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देना भी आवश्यक है। उन्होंने राज्य सरकार एवं भीलवाड़ा डेयरी द्वारा आमजन के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार दुग्ध उत्पादकों को 5 रूपये प्रति लीटर अनुदान की राशि दे रही है। साथ ही पशुपालकों को उन्नत पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए भी प्रेरित किया और सहकारिता के महत्व एवं कर्तव्यों के बारे में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में विभिन्न दुग्ध उत्पादक सेवा सहकारी समिति सहित लगभग 16 गांव में संचालित महिला डेयरी का नेतृत्व करने वाली निर्वाचित 160 प्रबंधकारिणी कमेटी सदस्यों एवं समिति सचिव प्रगतिशील पशुपालकों ने भाग लिया।
प्रबंध संचालक विपिन शर्मा ने उपस्थित समूह को दुग्ध समितियों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। पूर्व एमडी भीलवाड़ा डेयरी आशा शर्मा ने महिलाओं को स्वरोजगार के लिए पशुपालन को वैज्ञानिक विधि से किए जाने के तरीकों के बारे में जागरूक किया।