कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ता ही रीड की हड्डी:- वीरेंद्र बेनीवाल

कांग्रेस चुनाव प्रभारी ने संगठनात्मक चुनाव को लेकर ली अहम बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर-लूणकरणसर। रिपोर्ट भैरा राम तर्ड।  कांग्रेस पार्टी छोटे से छोटे कार्यकर्त्ता को सम्मान देना चाहती है पार्टी को ऊंचाई पर ले जाने में व पार्टी को मजबूती प्रदान करने में कार्यकर्ता की ही अहम भूमिका होती है यह बात पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने शनिवार को स्थानीय हनुमान मंदिर परिसर में संगठनात्मक चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में कही । उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं को घर घर तक पहुँचाने का काम कार्यकर्त्ता ही करता है ।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से संगठन के चुनाव के लिए नियुक्त चुनाव प्रभारी बीआरओ हेतराम ज्याणी ने कहा कि हमें कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओ को एकजुट होना होंगा प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनता के लिए बहुत ही लाभदायक है ।

इस दौरान बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए युवाओं को प्रेरित करना होगा। पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने कहा कि आने वाले समय में निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की रीति नीति और लोकतंत्र लोकतांत्रिक पार्टी होने का भरोसा दिलाना होगा। सरपंच एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजाराम झोरड़ ने कहा कि सभी कार्यकर्ता आम जनता के बीच जाकर कांग्रेस पार्टी की रीति नीति के बारे में बताएं । ब्लॉक कांग्रेस के निर्वतमान अध्यक्ष पतराम गोदारा ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया ।

speedo

बैठक में राजपुरा हुड़ान के सरपंच मोहनराम सारण खोखराना सरपंच प्रतिनिधि सोहन गोदारा रोझा सरपंच प्रतिनिधि महेश रोझ शेखसर सरपंच सीताराम गोदारा कालू सरपंच प्रतिनिधि दौलतराम डोगीवाल पूर्व सरपंच प्रेम प्रकाश सारण महेंद्र गोदारा पंचायत समिति सदस्य किशोरचन्द रेगर कृषि मंडी के निर्देशक मूलाराम कलकल कतरियासर के पूर्व सरपंच रामदयाल गोदारा व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जाखड़ गोटा एसोसिएशन अध्यक्ष हरि लेघा अलीशेर भगवानाराम गोदारा ओबीसी प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष अनिल स्वामी पूर्व उपसरपंच दीनदयाल मुद्गल निर्मल दुगड़ युवा कांग्रेस नेता राकेश गोदारा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।