सुजानगढ़ के दूंकर में 41 लाख रुपए की लागत से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, विधायक मनोज मेघवाल ने किया शिलान्यास
विनय एक्सप्रेस समाच्रार, चूरू। सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दूंकर गांव में शनिवार को विधायक मनोज मेघवाल ने 41 लाख की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया।
इस मौके पर संबोधित करते हुए विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सा के क्षेत्र में देशभर में राजस्थान का डंका बजाया है। राज्य सरकार ने हजारों रुपये की लागत से होने वाली जांचों, दवाइयों व ओपीडी को पूर्णतया निःशुल्क कर गरीब व मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान की है। आज राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के मॉडल ने देश भर में मिसाल कायम की है। अन्य राज्य भी आज गहलोत सरकार के मॉडल को अपने प्रदेश में लागू कर रहे हैं।
विधायक मेघवाल ने कहा कि दूंकर में उप स्वास्थ्य केंद्र बनने से आस-पास के ग्रामीणों को चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा। विद्याधर बेनीवाल ने कहा कि दूंकर की बढ़ती आबादी को देखकर यहां पर बनने वाला उप स्वास्थ्य केंद्र काफी उपयोगी और मील का पत्थर साबित होगा।
इससे पूर्व विधायक मनोज मेघवाल, उपखण्ड अधिकारी श्योराम वर्मा, तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा, अध्यक्ष विद्याधर बेनीवाल, बीसीएमएचओ डॉ. ओपी धानिया, रूपाराम आदि ने उप स्वास्थ्य केंद्र की नींव रखी। शिलान्यास समारोह में प्रभु सिंह, चूनाराम, जीतू सिंह, दुलानाथ, पप्पूराम मेघवाल, नेमाराम भाम्भू, भंवरलाल मेघवाल, मांगीलाल सहित दूंकर गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।