विनय एक्सप्रेस समाचार, नई दिल्ली। स्विट्जरलैंड के दावोस (Davos) में पांच दिन तक चली विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक खत्म हो गई है। डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक कोविड-19 (Covid 19) महामारी के चलते लागू प्रतिबंधों के कारण ढाई साल बाद आयोजित हुई। सम्मेलन में भारत से तीन केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, हरदीप सिंह पुरी और मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने भाग लिया। इस दौरान माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ एक बैठक में भारत के टीकाकरण अभियान की सराहना की।
बिल गेट्स ने की भारत के विशाल टीकाकरण अभियान की सराहना- मांडविया
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बिल गेट्स के साथ बैठक की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर करके लिखा, ”WEF22 पर बिल गेट्स के साथ बातचीत करने में खुशी हुई। उन्होंने कोविड 19 प्रबंधन और विशाल टीकाकरण प्रयासों में भारत की सफलता की सराहना की।”
स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित कई विषयों पर हुई बात- मांडविया
एक अन्य ट्वीट में मनसुख मांडविया ने लिखा, ”हमने स्वास्थ्य सेवा से संबंधित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला पर चर्चा की, जिसमें डिजिटल स्वास्थ्य को बढ़ावा देना, रोग नियंत्रण प्रबंधन और सस्ती और गुणवत्ता वाले चिकित्सा उपकरणों के विकास को मजबूत करना आदि शामिल हैं।”
भारत से कौन-कौन हुए शामिल?
दावोस में आयोजित हुए डब्ल्यूईएफ के वार्षिक सम्मेलन में भारत से करीब 100 कारोबारी प्रतिनिधियों और 10 से ज्यादा मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की।भारत के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल की अगुआई वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने की। उनके अलावा पेट्रोलियम और शहरी आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी इस सम्मेलन में शामिल हुए। इनके साथ ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस बोम्मई और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी के साथ ही दूसरे कई राज्यों के नेताओं ने भी बैठक के सत्रों में भाग लिया। सम्मेलन में भारत से करीब 100 उद्योगपतियों ने भी भाग लिया। हालांकि इस बार कुछ बड़े चेहरे सम्मेलन में शामिल नहीं हुए, जो नियमित रूप से भाग लेते रहे हैं।