तम्बाकू मुक्त राजस्थान के लिए महाशपथ कार्यक्रम

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई 2022 मंगलवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
speedo
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वी ने बताया कि सरकार की जनघोषणा एवं निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत तम्बाकू मुक्त राजस्थान-100 दिवसीय अभियान की क्रियान्विति में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रातः 11 बजे आमजन को तम्बाकू एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलवायी जायेगी।
विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन
उन्होंने बताया कि राजस्थान को तम्बाकू मुक्त प्रदेश बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस मुहिम से जोड़ने के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा प्रदेश में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। विशेष ग्राम सभाओं में तम्बाकू नियंत्रण के प्रावधानों की पालना किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य स्तरीय कार्यक्रम से एक या दो ग्राम सभाओं  को वर्चुअल रूप से जोड़ा जाएगा।
शासन सचिव ने बताया कि मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा के निर्देशानुसार सभी राजकीय कार्यालयों, चिकित्सा संस्थानों, राजकीय निर्माण कार्य स्थलों आदि पर उपस्थित राजकीय कार्मिकों एवं अन्य लोगों द्वारा तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ ली जाएगी।
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण डीओआईटी के माध्यम से सभी भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों एवं प्रदेश में स्थापित समस्त ई-मित्र प्लस मशीनों के माध्यम से किया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) राजस्थान के फेसबुक, ट्विटर एवं इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।