विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। प्रधानमंत्री द्वारा वीसी के माध्यम से पीएम केयर फाॅर चिन्ड्रन योजनांतर्गत पात्र 18 वर्ष से कम आयु के बालक, बालिकाओं को संबोधित किया गया।
जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री उत्तम सिंह शेखावत द्वारा कोविड-19 के कारण माता-पिता खो चुके बालिकाओं को पीएम केयर फाॅर चिन्ड्रन स्कीम कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री के संबोधन के पश्चात् प्रधानमंत्री स्नेह पत्र व किट पासबुक स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये।
जिला कलक्टर द्वारा सभी 9 बालक बालिकाओं को हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग एवं जिला बाल संरक्षण ईकाई अध्यक्ष व सदस्य बाल कल्याण समिति एवं सचिव एवरेस्ट शिक्षा समिति आश्रय गृह भीलवाडा एवं बालक बालिकाओं के संरक्षक उपस्थित रहे।