पूर्व विधायक स्व.मुरलीधर व्यास की 51वीं पुण्यतिथि पर रखी श्रद्धांजलि सभा…

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। लोकनायक स्व. मुरलीधर जी व्यास की 51 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज समाजवादी नागरिक मोर्चे की तरफ से बेनीसर बारी के बाहर स्थित महालक्ष्मी मंदिर के हॉल में स्मरण सभा का आयोजन किया गया। जिसमे उनके व्यक्तित्व व कृतित्व और उनके द्वारा किये गए मजदूरों के हितों के संघर्ष को याद किया गया। सभा में सभी ने एक स्वर से उनके द्वारा जनता के हित में किए गए कार्यो को याद किया और सभी ने यह माना कि देश की आज़ादी के बाद बीकानेर में जन जाग्रति लाने, लोगो में राजनैतिक चेतना जगाने, मजदूरों के हितों के लिए निरन्तर जोरदार संघर्ष करने वाला ऐसा व्यक्ति कभी नहीँ देखा गया। हमें उनके जीवन में किए गए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन, मजदूरों के हितों की लड़ाई, आम नागरिकों के तकलीफों के निवारण के लिए किए गए संघर्षों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है क्योंकि आज इन छोटे वर्गों पर ज़ुल्म बढ़ रहे है उनके खिलाफ संगठित संघर्ष की कमी है। अतः ऐसे समय में समान विचार के लोगो को एकत्रित होकर पुनः संघर्ष की मशाल जलाने की जरूरत है। इस अवसर पर उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण कर उनके कृत्यों को याद करने में समाजवादी नेता नटवर लाल व्यास, व्यास जी के समर्थक बद्रीदास गहलोत, कॉ. अशोक पुरोहित, कॉ. मूलचंद खत्री, गोगड़ू महाराज, चतुर्भुज उपाध्याय, सत्यनारायण शर्मा उर्फ जय सियाराम,जोशी साउंड के ग्वालदास, नन्दकिशोर मारू, नरेंद्र पुरोहित, आनन्द श्रीमाली, शिव कुमार आचार्य, अरुण बिस्सा, शिव कुमार बिस्सा, अविनाश व्यास”श्रीधर”, देवाशीष आचार्य, यतेंद्र मोहन पुरोहित आदि लोग उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा का संचालन अतुल्य बीकानेर के निदेशक राजा सांखी ने किया।

speedo