निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर 12 बीएलओ को नोटिस जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जोधपुर में नियुक्त 12 बीएलओ द्वारा निर्वाचन से संबंधित महत्त्वपूर्ण कार्य को समय पर पूर्ण नहीं करने एवं आदेशों की अवहेलना करने पर बुधवार को नोटिस जारी किए गए।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी(128) एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) रामचन्द्र गरवा ने निर्वाचन क्षेत्र के समस्त भाग के बीएलओ को निर्वाचन से संबंधित कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने का लक्ष्य दिया गया था।
speedo
इस कार्य में शिथिलता बरतने एवं आदेशों की अवहेलना करने पर भाग संख्या 2 के देवदत्त हर्ष, भाग संख्या 20 विक्रम सिंह सांखला, भाग 27 के अकमल नईम, भाग संख्या 30 फरजाना बेगम, भाग संख्या 50 रमेश सोनी, भाग संख्या 73 वेंकटेश्वर प्रसाद कल्ला, भाग संख्या 83 भवानी सिंह टाक, भाग संख्या 90 जुगल किशोर, भाग संख्या 96 गजसिंह, भाग संख्या 108 जगदीश टाक, भाग संख्या 134 दिलीप सिंह टाक तथा भाग संख्या 143 यशोदा चौपड़ा को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत नोटिस दिए गए।