विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर| राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 12वीं के विज्ञान वर्ग के रिजल्ट में जेएससी संस्थान का शानदार प्रदर्शन रहा संस्थान के निर्देशक जीत सोलंकी ने बताया की संस्थान की एक छात्रा पारुल राज धवल ने 97.60% के साथ बीकानेर में प्रथम जिला मैरिट प्राप्त की हे साथ ही दूसरी छात्रा कुसुम कंवर ने 94.60% प्राप्त किए तथा संस्था में अध्यनरत सभी बच्चो के 80% से ऊपर रहा है।
संस्था निदेशक जीत सोलंकी ने इस रिजल्ट का श्रेय अपनी फैकल्टी टीम व मैनेजमेंट को दिया तथा उन्होंने बताया की बच्चो की निरंतर कक्षाएं तथा उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत का ही यह परिणाम हे। साथ ही इस बेहतरीन परिणाम के साथ जेएससी संस्थान का नाम बीकानेर सहित पुरे राजस्थान में फहराया है। एक साथ इतने विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अभिभावकों का विश्वास जेएससी के प्रति पहले से और सुदृढ़ हुआ है।