रोहट तालाब का निरीक्षण कर वर्षा जल के खारा हो जाने की समस्या के निराकरण करने के लिए एक्शन प्लान बनाने के दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित श्रीओम बन्ना धाम का अवलोकन किया ।
उन्होंने दुर्घटना से बचाव हेतु अधिकारियों को वाहनों की तेज गति को नियंत्रित करने के लिए स्पीड ब्रेकर बनवाने , साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए ।
जिला कलक्टर ने संबधित अधिकारियो से पार्किंग के लिए जल्द से जल्द जगह चिन्हित करने एवं लाइटिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
उन्होंने दुर्घटना संभावित क्षेत्र में ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण भी किया ।
इस अवसर पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्रीमती प्रमिला चारण, यातायात प्रभारी श्री लक्ष्मण दास ,राष्ट्रीय राजमार्ग के एक्सईएन श्री हर्षवर्धन डाबी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे ।
रोहट तालाब का निरीक्षण कर खारे पानी की समस्या के निराकरण के दिए निर्देश
जिला कलक्टर ने रोहट के तालाब का निरीक्षण किया एवं तालाब एवं कैचमेंट क्षेत्र में वर्षा जल के खारे हो जाने की समस्या की जानकारी ली ।
उन्होंने तालाब की मिट्टी की गुणवत्ता की जानकारी लेते हुए संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को तालाब में वर्षा जल के खारा होने से बचाव हेतु एक्शन प्लान बनाकर हर संभव प्रयास करने एवं आवश्यक प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए जिससे तालाब के पानी का पेयजल आपूर्ति हेतु उपयोग लिया जा सके ।
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मनरेगा के तहत मॉडल तालाब के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव भिजवाने को कहा ।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती रश्मि सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी सहित जल संबंधित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे ।