आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए होगी जनसुनवाई

पीयूष समारिया : जिला कलक्टर नागौर

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। आमजन की समस्याओ के समाधान के लिए शुक्रवार को जिले मे समस्त ग्राम पंचायतो पर जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह के प्रथम गुरूवार को जिले के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जून माह मे प्रथम गुरूवार को महाराणा प्रताप जयन्ती के कारण राजकीय अवकाश होने से शुक्रवार को जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।


जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने इस सम्बन्ध में जिला स्तरीय एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियो को निर्देश दिए कि जन परिवेदनाओं की सामयिक सुनवाई एवं उनका सवेदनशीलता एवं पारदर्शिता के साथ तत्परता से निराकरण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जन परिवेदनाओं का निस्तारण स्ंवदेनशीलता एवं पारदर्शिता के साथ त्वरित गति से हो। ताकि राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, घोषणाओं नितियों का लाभ आमजन को अधिक से अधिक मिल सकेे तथा आमजन की समस्याओ का शीघ्र निराकरण हो।


जिले में विभिन्न विभाग एवं उपखण्ड में लोक महत्व के अन्य लम्बित मुद्दे हो सकते है। इन मुद्दो को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर भी दर्ज करवाए जा रहे है जिनका राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर त्वरित व समयबद्व रूप से निराकराण नही हो पाता है ऐसे मामलो को लोक अदालत की भावना से निस्तारण करे ताकि आमजन को राहत मिले।


उन्होंने सभी जिला स्तरीय एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियो को निर्देश दियें है कि वे अपने-अपने विभाग एवं अपने-अपने उपखंडो से सम्बन्धित अत्यन्त महत्पूर्ण लोकहित से जुड़े मुद्दो को चिन्हित करें व शीघ्र नियमानुसार समाधान कर निस्तारण करे। आमजन के अभियोगो एवं शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही किया जाना आवश्यक है सभी अधिकारियों द्वारा मुख्यालय पर रहते हुए निर्धारित समय पर जनसुनवाई किये जाने से दूर-दराज से विभिन्न प्रकार की समस्याएं लेकर आने वाले व्यक्तियों को तत्काल राहत मिलेगी।

speedo