कल 3 जून को जिले भर में होगी ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई 

भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर आयोजित होगी जनसुनवाई

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। कल 3 जून को जिले की सभी 269 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आय़ोजित की जाएगी। एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर आयोजित होगी। उन्होने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 19 अप्रैल 2022 को विस्तृत आदेश जारी कर जिलों में त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था लागू की गई थी। जिसके अनुसार प्रत्येक माह के पहले गुरुवार को ग्राम पंचायत, दूसरे गुरुवार को ब्लॉक मुख्यालय और तीसरे गुरुवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जा रही है।
एडीएम ने बताया कि गुरुवार 2 जून को राजकीय अवकाश होने के कारण ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई अब शुक्रवार 3 जून को जिले भर में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। एडीएम श्री देवठिया ने बताया कि ब्लॉक मुख्यालय पर 9 जून को जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।
श्रीमती देवठिया ने बताया कि मई माह से ही हनुमानगढ़ जिले में जनसुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था लागू कर दी गई थी। ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी / कर्मचारियों यथा ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, गिरदावर के अलावा पीएचईडी, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, चिकित्सा विभाग के ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिकों द्वारा भाग लिया जाकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।
एडीएम ने बताया कि उक्त शिविरों के दौरान उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी व उपखण्ड स्तर के समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा चक्रीय क्रम में ग्राम पंचायत के शिविरों में भाग लिया जायेगा तथा निरंतर उक्त शिविरों का पर्यवेक्षण व मॉनिटरिंग की जावेगी। उक्त शिविरों में पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, सफाई व्यवस्था, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं आदि से जुड़ी हुई समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं। जनसुनवाई में सम्मिलित किये जाने वाले संभावित प्रकरणों का पूर्व चिन्हीकरण करते हुए संबंधित परिवादियों को जनसुनवाई में उपस्थित होने के लिए यथा समय पूर्व सूचना देने के निर्देश भी दिए गए हैं।
speedo
सभी एसडीएम और विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का ग्राम पंचायत स्तर पर नियमित रूप से निस्तारण किया जाए।  जनसुनवाई के दौरान प्राप्त परिवेदनाओं का व्यवस्थित रूप से दर्ज किये जाने तथा आवेदक को रसीद दिये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी परिवेदनाओं को जनसुनवाई से तीन दिवस के भीतर सम्पर्क पोर्टल पर इंद्राज उपखण्ड अधिकारी कार्यालय से किया जायेगा तथा सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जनसुनवाई का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
एडीएम ने बताया कि उपखण्ड स्तर पर जनसुनवाई प्रत्येक माह के द्वितीय गुरुवार तथा उक्त दिवस को अवकाश होने की स्थिति में अगले कार्य दिवस को समस्त उपखण्डों पर “उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन की जाएगी। इस शिविर में उपखण्ड स्तर के सभी अधिकारियों द्वारा भाग लिया जाकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर खुद दो ब्लॉक मुख्यालय पर जनसुनवाई में हिस्सा लेंगे। इन दोनों ब्लॉक मुख्यालय पर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को भी हिस्सा लेने के निर्देश दिए गए हैं।