राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बडौडा गांव मे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर| मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुणाल साहू ने बताया कि  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बडौडा गांव मे राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. एम. डी.सोनी ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम व राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई।

डॉ. मेहरडा ने बताया कि विशेषकर सोशल मीडिया व मोबाईल फोन की लत मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। मानसिक स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पडने पर बालक का अध्ययन व मानसिक विकास प्रभावित हो जाता है। उन्होंने लोगों को तम्बाकू उत्पादों को सेवन नही करने तथा बेहतर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए सदैव नशे से दूर रहने का संकल्प लेने की बात कही।

कार्यक्रम आयोजन में डॉ. बलराम, डी.ई.ओ भवानी सिंह, ए.एन.एम शान्ति दूबे, हर्षराज व कमलेश सोलंकी ने आवश्यक सहयोग प्रदान किया।