विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने चिकित्सा महाविद्यालय, जोधपुर में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस की स्थापना के लिए भवन निर्माण एवं पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
श्री गहलोत ने संस्थान के भवन निर्माण के लिए 77.31 करोड़ रूपए की राशि को स्वीकृति प्रदान की है। उक्त प्रस्ताव के अनुसार इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस में न्यूरोलॉजी व न्यूरोसर्जरी सहित तीन विभागों में 141 नवीन पद सृजित किये जाएंगे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा संख्या 14 की क्रियान्विति के क्रम में उक्त प्रस्ताव को मंजूरी दी है।