विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 13 अगस्त, 2022 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता तथा कार्य योजना के लिए शुक्रवार को अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव सुरेन्द्रसिंह सांदू द्वारा संबंधित बैंक अधिकारीगण के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपस्थित सभी अधिकारीगण को लोक अदालत की सफलता के लिए भरसक प्रयास करने के दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। सचिव सांदू द्वारा बताया गया कि न्यायालयों में एनआईएक्ट एवं धन वसूली के सबसे अधिक संख्या में बैंक एवं वित्तीय संस्थाओं के प्रकरण लंबित है जिसमें 10 लाख रूपये तक के लंबित प्रकरणों को ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय लोक अदालत में रैफर करवाने एवं निस्तारण के भरसक प्रयास के लिए निर्देश दिए गए।