रावतसर में ईंट भट्टे पर पाठशाला का जिला कलेक्टर समेत अन्य अतिथियों ने किया शुभांरभ

मन की उड़ान फांउडेशन व जिला बाल कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में पाठशाला का किया गया शुभारंभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। रावतसर में हर हाथ कलम अभियान के तहत नोहर रोड पर स्थित श्री विनायक ईट उद्योग पर शुक्रवार को पाठशाला का शुभारंभ जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल, जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री जितेंद्र गोयल पूर्व सांसद श्री भरत राम मेघवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर मेघवाल, उपखंड अधिकारी श्रीमती शिवा चौधरी व ईट भट्ठा यूनियन अध्यक्ष प्रेम सूडा द्वारा किया गया। रावतसर के मन की उड़ान फाउंडेशन व जिला बाल कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में इस पाठशाला का शुभारंभ किया गया है। ताकि भट्टे पर काम करने वाले प्रवासी श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जा सके।

जिला कलेक्टर ने सभी भट्ठा संचालकों से कहा कि  बारिश मौसम के बाद पुनः भट्टा संचालन पर नए शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रत्येक भट्टे पर ऐसा विद्यालय खोलकर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य करना है। ताकि बालश्रम पर अंकुश लगाया जा सके। जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने जिला बाल कल्याण समिति द्वारा  जिले में किए जा रहे नवाचारों की सराहना की।
speedo
एसडीएम श्रीमती शिवा चौधरी ने बताया कि प्रथम दिन पाठशाला में 40 बच्चों का नामांकन किया गया। बच्चों के लिए बाल कल्याण समिति, मन की उड़ान फाउंडेशन व भट्ठा संचालक द्वारा कॉपी किताब, पेन, कैरम बोर्ड, फुटबॉल आदि इंडोर गेम हेतु संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। इस मौके पर पूर्व सांसद श्री भरतराम मेघवाल व नगर पालिका अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर द्वारा सभी बच्चों को नेल कटर, साबुन,पेस्ट,कंघी सहित स्वच्छता किट जिला कलेक्टर व अतिथियों से वितरित करवाई। रावतसर में विनोयक ईंट उद्योग सातवां भट्टा है जहां यह पाठशाला शुरू की गई है।

इस दौरान क्षेत्र के सरपंच गण पार्षद गण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर मन की उड़ान फाउंडेशन के बच्चों ने एक बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी जिसमें सभी अतिथि गणों का मन मोह लिया।