हर पात्र को मिले मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ: पीयूष समारिया

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, जिला कलक्टर ने विभिन्न इंडीकेटर्स पर की समीक्षा

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण आईटी सेंटर में रखी गई। यह बैठक जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में रखी गई।


जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने मुख्यमंत्री निषुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निषुल्क जांच योजना की ब्लॉकवार प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। समारिया ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बीसीएमओ और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मुख्यमंत्री निषुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निषुल्क जांच योजना सबसे महत्वपूर्ण योजना है, इससे लाभान्वितों का डाटा, निर्धारित दवाईयों की उपलब्धता, डिमांड और निर्धारित जांचों से संबंधित डाटा ई-औषधि साफटवेयर में अपडेट रखें। इसके लिए संबंधित चिकित्सा संस्थान प्रभारी पूरी मॉनिटरिंग करते हुए रिपोर्ट तैयार रखें।


मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने निर्देष दिए कि योजना से सम्बद्ध सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों के पैकेज अधिक से अधिक बुक किए जाएं। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि इस योजना के तहत हर पात्र मरीज को संबद्ध अस्पताल में कैशलेस उपचार से लाभान्वित किया जाए। जिला एवं उप जिला अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नियुक्त सर्जन और फिजिषियन (विषेषज्ञ चिकित्सक) द्वारा योजना में शामिल आमजन को कैषलेस उपचार मुहैया करवाएं।

जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने कोविड टीकाकरण, परिवार कल्याण (मिषन परिवार विकास कार्यक्रम), नियमित टीकाकरण, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की और आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। बैठक में वैक्सीन प्रिवेंटेबल डिजीज सर्विलेंस इंडीकेटर पर भी समीक्षात्मक चर्चा हुई। बैठक को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेषक सिकरामाराम चौधरी, जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुष्ताक अहमद, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीषराम चौधरी, जिला औषध भंडार प्रभारी डॉ. राजेष पाराषर, जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ. श्रवण राव, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी, डीएनओ भवानीसिंह हापावत, एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के डीपीसी सुनील भादू ने भी संबोधित किया।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला स्तर से एनयूएचएम के डीपीएम डॉक्टर चंद्र सिंह शेखावत, जिला लेखा प्रबंधक जीवन पाल, एफ सी एल ओ सादिक त्यागी, यूनिसेफ के प्रतिनिधि नबील अहमद, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम डीपीएम नरेंद्र सिंह, जिला आईईसी समन्वयक हेमंत उज्जवल मौजूद रहे।

speedo