राज स्किल- 2022 प्रतियोगिता

विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। तकनीकी रूप से दक्ष ऐसे व्यक्ति जिन्होनें कोई औपचारिक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया हो अथवा कोई तकनीकी शैक्षणिक योग्यता अर्जित नहीं की हो, उनके हुनर को पहचान दिलाने की दृष्टि से ‘‘राज स्किल-2022’’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के जिला समन्वय अधिकारी ने बताया की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भीलवाडा जिले के निवासी जिनके द्वारा इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मेकेनिक डीजल, कोपा (प्रतियोगिता स्थल राजकीय औ.प्र.सं. गंगापुर) एवं स्विंग टेक्नोलॉजी  (प्रतियोगिता स्थल महिला राजकीय औ.प्र.सं. भीलवाडा) क्षेत्र में कोई अभिनव मॉडल/उत्पाद स्वयं द्वारा तैयार किया गया हो तो ऐसे व्यक्ति प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।

उन्होंने बताया की इसके लिए प्रतिभागी को 8 जून को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक उपरोक्त संस्थानों पर अपने मॉडल/उत्पाद के साथ उपस्थित होना होगा।

उसी दिन मूल्यांकन समिति द्वारा श्रेष्ठ 04 मॉडल/उत्पाद का चयन किया जायेगा। चयनित मॉडल/उत्पाद को संभाग स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। संभाग स्तर पर श्रेष्ठ 03 मॉडल/उत्पाद का चयन किया जाएगा तत्पश्चात समस्त संभागो से प्राप्त मॉडल में से राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भीलवाडा से सम्पर्क कर सकते है।