प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता विषयक ‘‘केवल एक पृथ्वी’’ पुस्तिका का किया विमोचन
विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के संयुक्त तत्वाधान में रिको के सहयोग से रीको औद्योगिक क्षेत्र, बिलिया के डंपिंग यार्ड क्षेत्र में गहन वृक्षारोपण किया और संरक्षण प्रसंकल्प कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
वृक्षारोपण एवं संरक्षण प्रसंकल्प कार्यक्रम का आयोजन मेसर्स सांवरिया सिंथेटिक्स के सहयोग से किया गया। मेसर्स सांवरिया सिंथेटिक्स ने रोपित पौधों के आजीवन संरक्षण एवं देखभाल का दायित्व भी लिया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री उत्तम सिंह शेखावत ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबन्ध की जागरूकता एवं घर से शुरुआत करने का आह्वान किया। उपवन संरक्षक श्री डीपी जागावत द्वारा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के बारे में बताया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री राजपाल सिंह ने रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल की संकल्पना साकार करने एवं प्लास्टिक के बहिष्कार पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा प्रकाशित पर्यावरण संरक्षण जागरूकता विषयक ‘‘केवल एक पृथ्वी’’ पुस्तिका (हैंडबुक) का विमोचन किया गया। पुस्तिका में आम नागरिक द्वारा घर से ही पर्यावरण संरक्षण हेतु किये जा सकने वाली पहल प्रयासों को एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध बाबत सारगर्भित रूप से वर्णित किया गया हैं।
कार्यक्रम के दौरान उद्यमियो को भी उनके कार्यस्थल एवं उपलब्ध खाली स्थानों पर वृक्षारोपण करने ,कर्मचारियों को कपडे के थैलों का वितरण तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबन्ध के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम के दौरान जिंदल सॉ लिमिटेड के प्रतिनिधि शितान्शु पाण्डेय की उपस्थिति में प्लास्टिक लाओ, कपडे के थैले ले जाओ अभियान के अंतर्गत कपडे के थैलो का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राज्य प्रदूषण नियत्रण मंडल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किये गए साप्ताहिक कार्यक्रम का भी संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय अधिकारी श्री विनय कट्टा द्वारा सघन वृक्षारोपण के आयोजनों को विश्व पर्यावरण दिवस तक ही सीमित नहीं रहकर पूरे वर्षपर्यंत वृक्षारोपण ,पर्यावरण संरक्षण, जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने एव पूर्ण मनोयोग से इसमें सहभागिता के लिए प्रतिबद्ध रहने का आह्वान किया गया।
इस दौरान सिंथेटिक वीविंग मिल्स एसोसिएशन से श्री संजय पेडीवाल, अतिरिक्त मुख्य पर्यावरण अभियंता श्री महावीर मेहता, रीको से श्री सतीश भारद्वाज सहित अन्य उपस्थित रहे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ने किया पौधारोपणः
मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर से प्राप्त दिशा निर्देशों की अनुपालना में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) एवं अन्य अधिकारियों द्वारा ईवीएम वेयरहाउस (निर्वाचन स्टोर, रा.उ.मा.वि. प्रताप नगर भीलवाड़ा) में पौधारोपण किया गया।
’स्काउट गाइड ने निकाली पर्यावरण संरक्षण जनचेतना रैली’
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण जनचेतना रैली निकाल कर जन सामान्य को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
रैली को सिविल लाइन से उपखंड अधिकारी श्रीमती ओम प्रभा व प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के सचिव व ए.एल.टी.( स्काउट) प्रेम शंकर जोशी के अनुसार रैली में स्काउट, गाइड, रोवर , रेंजर हाथों में पर्यावरण संरक्षण के नारे लिखी तख्तियां ,बैनर लेकर जोरदार नारे लगाते हुए, सिविल लाइन से अजमेर चैराहा, श्री राम कॉलोनी, सत्यम कंपलेक्स, सुभाष नगर के विभिन्न मार्गाे, बड़ी पुलिया ,छोटी पुलिया से होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के प्रांगण में पहुंचे जहां पक्षियों के दाने पानी हेतु बांधे गए, परिंडो की सफाई कर, उनमें दाना पानी डाला तथा पेड़ पौधों की निराई-गुड़ाई कर उन्हें पानी पिलाया।
रैली को रवाना करने से पूर्व उपखंड अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहां की स्काउट गाइड को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए जीवन भर पृथ्वी बचाने व मिट्टी बचाने के सार्थक प्रयास करने हेतु संकल्पित होना है। रैली में स्काउट इको क्लब प्रभारी प्रेम शंकर जोशी, गाइड कैप्टिन संगीता व्यास के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर इको क्लब के स्काउट गाइड, खिलाड़ी छात्र माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के रोवर, सुशीला देवी माथुर कन्या महाविद्यालय की रेंजर ने भाग लिया।