विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ। जिले की भादरा तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र जारी करने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। जिला रसद अधिकारी श्री राकेश न्यौल ने बताया कि भादरा तहसील मे कुल आठ उच्चित मूल्य की दुकानों के लिए प्राधिकार पत्र जारी किये जाऐंगे। उन्होने बताया कि मुन्दडिया बड़ा, जिगासरी (मुन्दडिया बड़ा), भागवां, बिराण, डूंगराना, जाटान, मलखेड़ा, तथा रामगढि़या में एक-एक उचित मूल्य की दुकानों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इनमें से भागवां, बिराण, डूंगराना ग्राम पंचायत के लिए 3 सीटे महिलाओं के लिए आरक्षित है। प्राधिकार पत्र के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून है।